राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया जिला कमिटी का विस्तार

राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया जिला कमिटी का विस्तार
जे टी न्यूज

खगड़िया: कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में जिला कमिटी का विस्तार करते हुए पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बेलदौर प्रखंड के दाढ़ी गाँव निवासी प्रदीप कुमार नायक को जिला महासचिव पद पर मनोनीत करते हुए मानोयन प्रमाण पत्र दिया और आपदा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी ने अलौली प्रखंड के पड़री निवासी रजनीश कुमार को आपदा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव पद पर मनोनीत करते हुए मानोयन प्रमाण पत्र दिया।
पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री रहते दलित शोषित पीड़ित, पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकार और सम्मान के लिए जो कार्य किये हैं आजतक किसी भी नेता ने नहीं किया है।आज भी दलित ,पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग के लोग कहते हैं कि आजादी के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में जो हक और अधिकार दहमलोगों को दिया गया था उसको जन जन के नेता गरीबों के हितेशी लालू प्रसाद यादव ने सरजमीन पर उतारकर लागू किया। उसको हमलोग कभी भुला नहीं सकते उन्होंने समाज मे समानता का अधिकार दिया। संविधान में जो सरकारी नौकरी में जो आरक्षण की व्यवस्था थी उसको लागू किया।


लेकिन केंद में बैठी बीजेपी की सरकार मंदिर मस्जिद, हिंदुस्तान पाकिस्तान ,हिन्दू मुस्लिम कर दलित शोषित , पिछड़ा वर्ग का वोट लेकर सत्ता में आयी तो फिर से मनुवादी व्यवस्था बनाने के लिए संविधान को ताक पर रखकर सरकारी संस्था का निजीकरण कर आरक्षण समाप्त करने की षड्यंत्र रच रही है। संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में है आज जो भी नेता इसके विरोध में आवाज उठाते हैं उनको सी बी आई ,ई डी आदि से परेशान करवाया जाता है। बिहार की जनता बीजेपी का असलियत जान चुकी है यह सरकार कॉरपोरेट और पूंजीपतियों की सरकार है गरीब विरोधी सरकार है।गरीब लोग महंगाई से परेशान है इससे केंद्र में बैठी मोदी सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है बस इनको इससे मतलब है कि अडानी अंबानी का कर्ज कैसे माफ करना है देश मे महंगाई कैसे कम होगा इससे कोई मतलब नहीं है।
बिहार के लोगों ने इसके नौ साल के कुशासन से ऊब चुकी है इसबार लोगों ने मन बना लिया है कि बिहार के सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को जीताकर देश से कॉरपोरेट और मनुवादी सोच रखने वाली सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, पूर्व नगर पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, जिला सचिव रामनरायन राम, युवा नगर अध्यक्ष विक्की आर्या,राजद नेता विजय यादव, अविनाश यादव,अखिलेश यादव सहित दर्जनों राजद नेता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button