ग्राम सभा में 50 योजनाएं पारित: मुखिया

ग्राम सभा में 50 योजनाएं पारित: मुखिया

जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत नन्हकू मंडल टोला स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसका संचालन स्थानीय समाजसेवी व जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।

ग्रामसभा में सामाजिक एवं आर्थिक विकास की दृष्टिकोण रखते हुए सम्बद्ध कार्यक्रम के तहत 11 वीं अनुसूची में शामिल 29 विषयों से संदर्भित तथ्यपरक आंकड़ों के आधार पर पंचायत की योजनाओं के अनुसार उपलब्ध संशाधन एवं संस्थागत वर्ष 2024-25 के लिए समग्र समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार किया गया।

 

इस परिप्रेक्ष्य में कुल 50 योजनाएं पारित किया गया।स्वच्छता यूजर चार्ज जमा कराने,इस कड़ाके की ठंढ़ में आलाव की व्यवस्था करने,नीरिह-गरीब बुजुर्गों को सरकारी स्तर पर कम्बल उपलब्ध कराने,

किसान सम्मान नीधि के लाभार्थियों को सत्यापन कराने,प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना,मुख्यमंत्री जीर्णोद्धार आवास योजना ,गली,नाली,सड़क निर्माण आदि विषयों पर वक्ताओं ने चर्चा किया।

इस अवसर पर पंचायत सचिव कैलाश पासवान,ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रंजीत कुमार,उप मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह,किसान समन्वयक रंजीत कुमार,उप सरपंच धर्मेन्द्र कुमार यादव,किसान सलाहकार अंकेश कुमार,

पुलकित कुमार,पीआरएस विनय कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक हिमांशु कुमार,वार्ड सदस्यों में क्रमशः जयकांत पासवान,

अखिलेश यादव,कल्पना देवी,मनोज कुमार यादव,स्मिता कुमारी,राहुल यादव ,रामवालक यादव,

घूटर यादव एवं स्वच्छता कर्मी सविता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम सभा सदस्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button