जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया गय

 

समस्तीपुर,बिहार ::-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के द्वारा विधिक सेवा सदन व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला एंव सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित, न्यायाधीश सुजीत कुमार श्रीवास्तव, सत्यभूषण आर्या के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सहाय ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि केस लड़ना कोई बहादुरी की काम नहीं है, इसे सहूलियत से निपटाना ही काम है । वही विकास वर्मन पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय को अपना हर संभव सहयोग देने की बात कहीं।

मालूम हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कुल 10 बेंचों का गठन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजित किया गया । जिसके अंतर्गत परिवारिक मुकदमा संवंधित परिवार न्यायालय में प्रथम बेंच के न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित, नॉन जुडिशियल सदस्य श्रीमती निभा अग्रवाल, अधिवक्ता के साथ डीपुटेड स्टाफ मो० फैजल हक सहायक सिविल कोर्ट, मो० शम्मी चपरासी, द्वितीय बेंच में सभी न्यायिक मुकदमा के साथ ही मैक्ट और क्लेम केश न्यायालय एडीजे 1st, एडीजे 2nd, एडीजे 03 rd से संबंधित न्यायालय के मुकदमे के लिऐ एडीजे प्रथम सुजीत कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार द्विवेदी मुंसिफ प्रथम के साथ ही नॉन जुडिशियल सदस्य राजेन्द्र झा अधिवक्ता सहित डिपुटेड स्टाफ अमिताभ कुमार सहायक के साथ ही चपरासी उमेश प्रसाद साह प्रतिनियुक्त किये गए हैं ।

वहीं तृतीय बेंच में सभी बैंकों के न्यायिक मुकदमे के लिए एडीजे द्वितीय सत्या भूषण आर्या के साथ ही अधिवक्ता सदस्य अनील कुमार शर्मा सहित डिपुटेड न्यायिक कर्मचारी अमित कुमार सहायक एडीजे द्वितीय एंव चपरासी नीतिश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं चतुर्थ बेंच में बैंकों के साथ बीएसएनएल विभाग से संबंधित मुकदमे के निष्पादन के लिए प्रणव कुमार एडीजे थ्री के साथ ही नॉन जुडिशियल सदस्य अधिवक्ता डी०एन० मेहरा के साथ न्यायिक कर्मचारी एडीजे थ्री रीतेश कुमार सिन्हा सहित चपरासी मो० सलमान को प्रतिनियुक्त किया गया । वहीं पंचम बेंच में स्टेट बैंक से संबंधित मुकदमे के निपटारे के लिए न्यायाधीश योगेश गोयल एडीजे चतुर्थ के साथ नॉन जुडिशियल सदस्य विनय कुमार-01 अधिवक्ता सहित न्यायालय कर्मचारी दीपक ठाकुर के साथ चपरासी रामसागर महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं षष्टम बेंच में क्लेम केश एडीजे चतुर्थ के न्यायालय संबंधित मुकदमे की सुनवाई के लिए न्यायाधीश दशरथ मिश्रा एडीजे पंचम के साथ जुडिशल मजिस्ट्रेट आशिष कुमार मनी जेएम-द्वितीय वर्ग के साथ नॉन जुडिशियल सदस्य राकेश चौधरी अधिवक्ता सहित एडीजे पंचम न्यायालय कर्मी प्रेम कुमार सिन्हा के साथ चपरासी पंकज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं सातंवे बेंच में क्रिमिनल कम्पाउंडेवर मुकदमे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय से संबंधित मुकदमे की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री देशमुख, जुडिशियल न्यायिक दण्डाधिकारी अभिषेक आनंद के साथ नॉन जुडिशियल सदस्य राजीव पोद्दार सहित न्यायालय कर्मी मो०एकबाल न्यायालय कर्मचारी के साथ ही चपरासी जीतेन्द्र कुमार चपरासी सीजेएम कोर्ट समस्त्तीपुर को प्रतिनियुक्त किया गया है । वहीं माप तौल, वन,श्रम संसाधन विभाग इत्यादि से संबंधित सभी न्यायालयों के मुकदमे के समाधान के लिए एसीजेएम प्रथम दिव्या वशिष्ठ, जुडिशियल न्यायिक दण्डाधिकारी राजू कुमार जेएम द्वितीय के साथ अधिवक्ता सदस्य पुर्णिमा कुमारी सहित सहायक फास्ट ट्रैक केशव नान जी सहित चपरासी प्रभू प्रकाश टोप्पो एसीजेएम प्रथम को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं नौवें बेंच में बिजली विभाग से संबंधित वाद के निष्पादन के लिए एसडीजेएम मनीष कुमार शाही के साथ अधिवक्ता सदस्य रविशंकर चौधरी सहित न्यायालय कर्मचारी सहायक एसडीजेएम अभय प्रताप सिंह के साथ ही बनवीर कुमार चपरासी एसडीजेएम कोर्ट समस्त्तीपुर को प्रतिनियुक्त किया गया वहीं दशवें बेंच में सभी डीबीजीबी समस्त्तीपुर से संबंधित वाद के निष्पादन के लिए पीसी वर्मा रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी समस्त्तीपुर के साथ सुचित्रा सिंह जुडिशियल मजिस्ट्रेट फास्ट ट्रैक कम पीएम , जेजेबी समस्त्तीपुर के साथ अधिवक्ता सदस्य रंधीर कुमार के साथ ही डिपुटेड स्टाफ सहायक एसीजेएम प्रथम माला कुमारी सहित चपरासी रौबिन हांसदा को प्रतिनियुक्त किया गया ।

जिसमें विभिन्न न्यायालय से संवंधित वादों के साथ ही विभिन्न विभागों से संवंधित वादों का निष्पादन किया गया । उक्त मौके पर सैकड़ों अधिवक्ताओं सहित गणमान्यजन उपस्थित थे । समस्त्तीपुर आर. के. राय

Related Articles

Back to top button