एआईएसएफ मोहनपुर अंचल सम्मेलन संपन्न अजय बने अंचल संयोजक गुड्डू और अंशु सह संयोजक

एआईएसएफ मोहनपुर अंचल सम्मेलन संपन्न अजय बने अंचल संयोजक गुड्डू और अंशु सह संयोजक
जे टी न्यूज़

मोहनपुर,समस्तीपुर :- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के मोहनपुर अंचल का तीसरा सम्मेलन मोहनपुर के एक निजी संस्थान में अयोजित की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएसएफ एलएनएमयू संयोजक अविनाश कुमार ने कहा कि एआईएसएफ देश का प्रथम छात्र संगठन है जिसे आजादी की लड़ाई में भाग लेने का गौरव प्राप्त है लेकिन आज जब देश में लगातार सार्वजनिक शिक्षा को नई शिक्षा नीति लाकर बर्बाद किया जा रहा है इसे व्यवसायीकरण के उद्देश्य से लाई गई है, उन्होंने नई शिक्षा नीति -2020 को आम छात्रों के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसका पुरजोर विरोध जारी रहेगा, क्योंकि जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था ,आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा था तो ऐसी स्थिति में बिना संसद में इसे लाए देश में लागू करना बिल्कुल ही उचित नहीं है जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बिहार सरकार द्वारा शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को खत्म किए जाने का भी विरोध किया और इसे बिहार के छात्रों पर हमला बताया। जिसके बाद सर्वसम्मति से अजय कुमार को संयोजक एवं गुड्डू कुमार और अंशु कुमारी को सह संयोजक प्रियबिंदु कुमार कोषाध्यक्ष बनाए गए मौके पर रजनीश कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार, नीतिश कुमार, पिंटू कुमार, अंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button