40 में से 39 सांसद बीजेपी का तो बिहार को क्यों नहीं मिला बिशेष दर्जा – अभिषेक झा
40 में से 39 सांसद बीजेपी का तो बिहार को क्यों नहीं मिला बिशेष दर्जा – अभिषेक झा
जे टी न्यूज़

पटना : जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आदरणीय अमित शाह जी देश के गृहमंत्री हैं। कहीं भी आ जा सकते हैं। बिहार आने पर कोई पाबंदी नहीं है। इससे पहले भी कई दफे बिहार आए। बिहार के लोगों की अपेक्षा थी की गृह मंत्री के रूप में बिहार आए हैं तो बिहार के हक हुकूक और पिछड़ेपन की बात करेंगे लेकिन हमेशा राजनीतिक बातें ही हुई। एक बार फिर से गृह मंत्री जी बिहार आ रहे हैं। अब तो बिहार के लोगों ने उनसे अपेक्षा रखना ही बंद कर दिया है क्योंकि लोग समझ चुके हैं कि इस बार भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली तथा उन्मादी भाषा का ही प्रयोग होगा। जिस बिहार ने पिछले लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सांसद जीता कर दिए उस बिहार के हक में केंद्र की सरकार ने कुछ भी नहीं किया और अब भी यह लोग मुगालते में हैं कि आगामी लोकसभा के चुनाव में बिहार से समर्थन मिलेगा। आगामी चुनाव में बिहार की जनता इन्हे सबक सिखाएगी। खबरें तो यह भी आ रही हैं कि अमित शाह जी के कार्यक्रम के लिए भाजपा के लोग सभी संसाधनों का प्रयोग करके भाड़े की भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं और असफलता की तरफ बढ़ रहे हैं।
