देश के आम आवाम को देश में आजादी महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से आजादी चाहिए
देश के आम आवाम को देश में आजादी महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से आजादी चाहिए
बीजेपी सरकार की जुमलेबाजी और तानाशाही नहीं -लक्ष्मण कुमार झा
जे टी न्यूज़

सुपौल : युवा कांग्रेस सुपौल के द्वारा सुपौल समाहरणालय मुख्य द्वार के सामने 2 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र में बैठे भाजपा सरकार की तानाशाही और जुमलेबाज रवैया के खिलाफ देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के माध्यम से युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि केंद्र में बैठे भाजपा सरकार आज महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को ताक पर रखकर अपनी सत्ता बुक के लिए 9 साल बेमिसाल की नारा देकर देश को गुमराह कर रही है जबकि 9 साल भाजपा की बेकार साबित हुई है इसमें सिर्फ जुमलेबाजी और भ्रष्टाचार और महंगाई के अलावा नोटबंदी जीएसटी लॉकडाउन जेसी गलत फैसले लेकर देश को और देश में रहने वाले गरीब मजदूर मध्यवर्गीय किसान के आगे से निवाला छीनने वाले भाजपा आज इतनी घिनौनी राजनीति कर रही है जिसका जवाब नहीं है आज देश में टमाटर और मिर्च का रेट बता रहा है जो केंद्र सरकार की विशाल महंगाई ने देश के गरीब मजदूर किसान शहीद मध्यवर्गीय लोगों का कमर तोड डाली है । जिसका जवाब नहीं है लेकिन कर्नाटक की जनता ने जो जवाब दिया उससे भाजपा को सीख लेनी चाहिए लेकिन भाजपा ने ने सत्ता भोग के लिए जितनी तरह की राजनीति करनी है उसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं , लेकिन पूरी देश की जनता ने यहां की आम ने ठान लिया है जो इस बार केंद्र से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है । वहीं दूसरी ओर सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत नीली पट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बहुत सारे और जनजाति के लोग बिहार सरकार के जमीन में बसे हुए हैं लेकिन और शासन के द्वारा दो चार लोगों को टारगेट कर उस जमीन से हटाने की साजिश की जा रही है आए दिन दबाव बनाया जा रहा है जबकि अगर हटाने की बात होगी तो सब को हटाया जाएगा और बसाने की बात होगी तो सबको बसाया जाएगा तो फिर इस तरह की दूरी राजनीति क्यों मै श्रीमान जिला पदाधिकारी महोदय से मांग करता हूं की जांच कर अविलंब इस तरह के दो ही नीति पर रोक लगाई जाएं ।।




