प्रभारी प्रधानाचार्य को पद मुक्त करना संयुक्त छात्र मोर्चा के आंदोलन का जीत, प्रभारी प्रधानाचार्य के कार्यकाल की हों जांच –
प्रभारी प्रधानाचार्य को पद मुक्त करना संयुक्त छात्र मोर्चा के आंदोलन का जीत, प्रभारी प्रधानाचार्य के कार्यकाल की हों जांच –
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सत्येन कुमार के कार्यकाल की हो जांच व गालीवाज सहायक प्रोफेसर राहुल मनहर पर कार्रवाई होने तक जारी रहेगा आंदोलन। नवनियुक्त प्रधानाचार्य से शैक्षणिक – लोकतांत्रिक माहौल बहाल करने व बाउंसर कल्चर को कैंपस से समाप्त करने की मांग – सुनील। संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के संयोजक सुनील कुमार, सहसंयोजक एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा , आईसा नेत्री मनीषा कुमारी, सीआरजेडी के सूरज पाठक, छात्र नेता कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में व्याप शैक्षणिक – प्रशासनिक अराजकता व बदले की भावना से शिक्षक – शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करने वाले दोषी प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. सत्येन कुमार के मनमानी के खिलाफ व इनके कार्यकाल की जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर वर्षों से महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा आंदोलन छेड़ रखी थी। जिस पर विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. सत्येन कुमार को पद मुक्त कर डॉ. वीरेन्द्र कुमार चौधरी को स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त की है। ये संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के आंदोलन की जीत है। संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के संयोजक सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय से पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सत्येन कुमार के कार्यकाल की जांच व छात्र आंदोलन में छात्रों को गाली देने वाला सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल मनहर पर कार्रवाई करने तथा नव पदस्थापित प्रधानाचार्य से कॉलेज कैंपस में व्याप्त शैक्षणिक – प्रशासनिक अराजकता को दूर कर लोकतांत्रिक माहौल बहाल करने व कैंपस से बाउंसर कल्चर को समाप्त करने मांग की है। एआईएसएफ़ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार तथा आइसा नेत्री मनीषा कुमारी ने मनोविज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष के साथ मानसिक प्रताड़ना करने व बदले की भावना से की गई स्थानांतरण पर पुनर्विचार व न्याय करने की मांग विश्वविद्यालय से की है।
आगे नेताओं ने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सत्येन कुमार के कार्यकाल की पारदर्शी तरीके जांच व छात्रों के साथ गली गलौज करने वाले सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल मनहर पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा।


