पीएनबी बैंक ने की छात्रों के लिए शुद्ध और ठंडे पेयजल की व्यवस्था
पीएनबी बैंक ने की छात्रों के लिए शुद्ध और ठंडे पेयजल की व्यवस्था
जे टी न्यूज

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीएनबी बैंक की शाखा की ओर से न्यू परीक्षा भवन में कर्मियों और छात्र-छात्राओं के लिए वाटर कूलर एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। शुद्ध एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए लगाए गए वाटर कूलर का गुरुवार को कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कुलसचिव ने बताया कि पीएनबी बैंक की ओर से यह बेहतर पहल की गई है। इससे विश्वविद्यालय में प्रत्येक दिने आने वाले छात्र-छात्राएं और कर्मियों को शुद्ध एवं ठंडे पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। यह नेक कार्य करने के लिए मैं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीएनबी बैंक शाखा के प्रबंधक प्रमोद कुमार झा और उनकी टीम को बधाई देता हूं। इस अवसर पर सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, चार वर्षीय सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. सुरेंद्र कुमार, पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार झा, ऋषी वर्मा, कृष्ण मुमारी व अन्य मौजूद थे।

