*यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति के लिए नेहा कुमारी को दी गई हार्दिक शुभकामनाएं*

*यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति के लिए नेहा कुमारी को दी गई हार्दिक शुभकामनाएं*

जेटी न्यूज।

दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2021 ‘मिथिलारोहण कार्यक्रम के दौरान कुल चार जगहों पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। 21 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों से प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का संपूर्ण पालन पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके लिए सिविल सर्जन से आयोजन के दौरान कॉलेज परिसर में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति भी किया गया है। 21 दिसंबर को लनामि विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा इस आयोजन का विधिवत शुरुआत किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद, वित्त परामर्शी कैलाश राम एवं खेल पदाधिकारी डॉ. अजय नाथ झा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

विदित हो कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संपूर्ण मिथिला विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल अंतर्गत मिथिलारोहण 2021 कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति करने के लिए सीएम साइंस कॉलेज के बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा कुमारी ने विद्यालय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम विश्वविद्यालय स्तर पर रौशन किया है। इस अवसर पर तमाम विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button