बीआरसी में कैच अप प्रशिक्षण का आयोजन।

जेटी न्यूज।

नावकोठी (बेगूसराय) शिक्षकों को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 23 मार्च से 26 मार्च तक कैच अप कोर्स का प्रशिक्षण बीआरसी नावकोठी में बीओ राजेन्द्र पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दो बैच में 37 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही प्रखंड क्षेत्र के बीएस उच्चविद्यालय पहसारा बभनगामा,ए०पी०एस उच्च विद्यालय नावकोठी,श्री सियालषण उच्च विद्यालय समसा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अकहा ररिऔना,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कन्या पहसारा,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रजाकपुर,ए०पी०एस संस्कृत विद्यालय नावकोठी,प्रदीप जयमंगला संस्कृत विद्यालय नौलखा के नाम शामिल हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में छात्र छात्राओं का पढ़ाई बाधित हुई थी, जिसकी पूर्ति कैच अप कोर्स के तहत विशेष पाठ्यक्रम के द्वारा किया जाएगा। जिसका प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण में पाठ्य सामग्री भी दी जा रही है और सभी केंद्रों पर शिक्षक और शिक्षकों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था विभाग के द्वारा कराई गई है।

शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के बाद 6 अप्रैल से 30 जून तक कार्य दिवस में छात्रों को पढ़ाई कराकर पाठ्यक्रम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर मास्टर ट्रेनर रविप्रकाश, जयजयराम कुमार, मनीष कुमार पासवान,राधारमण पोद्दार,सहायक लेखापाल विश्वभूषण,रौशन कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button