ग्राहक सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक द्वारा किया गया विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण।

जेटी न्यूज़।

समस्तीपुर::- जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्राहक सेवा केंद्रों का जिला प्रबंधक द्वारा पूर्णतः कोविड-19 के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते निरीक्षण किया गया और उनके द्वारा बताया गया कि जिन ग्राहकों का आधार नंबर बैंक खातों से जुड़ा है वह बैंक मित्र या ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा भी पैसा निकासी कर सकते हैं। साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से लोग प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में भी पंजीकरण करवा सकते हैं।

अग्रणी जिला प्रबंधक पी.के. सिंह द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें डोर टू डोर बैंकिंग के लिए बैंक मित्र के सहयोग से बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई एवं भविष्य में भी यह सुविधा निर्विरोध रूप से जारी रहेगी।

इस कार्यक्रम में बैंक मित्र के आलावे बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट संजीवनी के क्षेत्रीय समन्वयक राकेश कुमार आनंद, जिला समन्वयक गौरव सिंह, अधिकारी रौशन सिंह, ग्राहक सेवा केन्द्र के सहभागी- भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक विजय कुमार जटमलपुर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक नीतीश कुमार खरसंड पूर्वी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button