*ओईनी डीह में जागरण का आयोजन किया गया।*

 

रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/पूसा:- जिले के पूसा में प्रेम से बोलो जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी इत्यादि जयकारे से देर रात तक गूँजता रहा विद्यापति की कर्मस्थली ओईनी स्थित चैती दुर्गा स्थान परिसर और श्रद्धालू श्रोता झूमते दिखे। विदित हो कि महाकवि विद्यापति की कर्मस्थली ओईनी डीह पर चैती दुर्गा पूजा के विजयादशमी के मौके पर माता के जागरण का आयोजन किया गया। संध्या आरती में प्रो० संजय कुमार के सरस्वती वंदना, आचार्य पं० शंकर झा द्वारा तिलक व अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश वंदना के साथ आरंभ हुआ। जागरण में मुजफ्फरपुर, मधुबनी, हाजीपुर, सहित विभिन्न जिले से आये कलाकारों ने जलवे बिखेड़े। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने भी श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी। आॅक्टापैड पर दीपक कुमार, की बोर्ड पर चंदन कुमार, एवं लक्ष्मण दास, नाल पर कुणाल गौरव की थिरकती उंगलियों के साथ रंजीत कुमार, मणीष कुमार, दीपक कुमार, एवं प्रेरणा कुमारी ने देर रात तक श्रोताओं को भक्ति और श्रद्धा सागर के गोते लगवाये। मणीष कुमार के चलो बुलावा आया है, कविशेखर झा उर्फ चंदन कुमार, के गाये मैं परदेशी हूँ मैं माँ के द्वार आया हूँ जैसे गीतो के संग श्रोता झूमते रहे। वहीं प्रेरणा ने जय जय भैरवी के साथ महाकवि विद्यापति को याद करते हुए माता को स्वरांजली दी। इस मौके पर धनंजय कुमार झा, राकेश ठाकुर शुभम जायसवाल, कुमार विकास आमोद कुमार झा, उदय कुमार चैधरी, अनिल कुमार ठाकुर, सुरेश पासवान, संत सुमन, अमन कुमार, मनीष कुमार, माधव कुमार, नितेश कुमार, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, दुर्गा झा, सहदेव पासवान, सुबोध पासवान, रामदयाल पासवान, चंदु पासवान, राजीव पासवान, जितू पासवान, प्रमोद पासवान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button