पूर्व सांसद अश्वमेध देवी की अध्यक्षता में पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की पुण्यतिथि लोहिया आश्रम में मनाई गई

पूर्व सांसद अश्वमेध देवी की अध्यक्षता में पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की पुण्यतिथि लोहिया आश्रम में मनाई गई

जे ते न्यूज़

समस्तीपुर : आज लोहिया आश्रम समस्तीपुर में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री देश के सबसे बड़े रेल हड़ताल के नायक मजदूर नेता
समाजवादी आंदोलन के पुरोधा जॉर्ज फर्नांडिस की पुण्यतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष सह उजियारपुर के पूर्व सांसद अश्वमेध देवी की अध्यक्षता में मनाई गई । इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि देते हुए लोहिया आश्रम के अध्यक्ष बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गेश राय ने जॉर्ज फर्नांडिस साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके संघर्ष एवं आंदोलन से उपस्थित लोगों को परिचय कराते हुए कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस साहब जैसा जीवंत आदमी दूसरा खोजने पर भी नहीं मिलेगा । जिनका जीवन जितना सादगी से भरा था उतना ही अपने संकल्प के प्रति कठोर था ।

जॉर्ज फर्नांडिस साहब के संकल्प के चलते ही देश में पहली बार एनडीए का गठन हुआ जिसके संयोजक उनको बनाया गया और उनके नेतृत्व में एनडीए की ताकत बढ़ती गई और पहली बार अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में देश सरकार बनी जो जो 7 वर्षों तक चली आज भी देश में एनडीए की सरकार है जिसकी बुनियाद जॉर्ज फर्नांडिस साहब की देन है आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनको याद करते हैं । श्रद्धांजलि देने वालों में प्रोफेसर तकी अख्तर, अनंत कुशवाहा ,वीरेंद्र सिंह ,दिनेश दास तांती,मनीष कुमार, अरुण पासवान ,प्रेम पासवान ,दिनेश राय ,राजु शर्मा, अनस रिजवान, वशिष्ठ सिंह, गणेश दास ,कमलेश राय, मुकेश कुमार ,उमेश कापर ,शंकर साह, रंजीत कुमार ,कुंदन कुमार ,सनी कुमार ,रणधीर वर्मा ,धर्मेश दर्शन,सन्तोष पटेल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, धर्मदेव सिंह कुशवाहा,राजा अहमद, अशर्फी सहनी, नरेन्द्र भगत,उमेश सिंह ,राज कुमार साह, राम पुकार सिंह आदि नेता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button