उद्योग मंत्री ने किया अस्पताल का उद्घाटन

उद्योग मंत्री ने किया अस्पताल का उद्घाटन

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी । शहर वासियों के लिए खुशखबरी यह है कि उन्हे बीमार होने पर बेहतर ईलाज के लिए एक और विकल्प मिल गया है। मालूम हो की शहर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर जीवछ चौक के समीप शनिवार को नव निर्मित पल्स इमर्जेंसी अस्पताल का उद्घाटन सूबे के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने फीता काटकर किया। साथ ही मौके पर अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि बिहार सहित अपने जिला का चौतरफा विकास हो रहा है। आज हर क्षेत्र मे नित नये आयाम जुड़ रहे हैं। लोगों की सहुलियत के लिए रहिका मधुबनी मुख्य मार्ग पर एस एच किनारे इमर्जेंसी अस्पताल की स्थापना किया जाना इसका एक उदाहरण है।यह अस्पताल सभी आधुनिक सुविधा से लैस रहेगा।  यहां हर क्षेत्र के दक्ष चिकित्सक अपनी सेवा देंगे।

यहां जेनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, जेनरल सर्जरी, कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जरी, ऑर्थो, स्त्री रोग विशेषज्ञ के देख रेख के साथ अन्य सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहा 24 घंटाआईसीयू, एन आई सीयू, ऐंबुलेंस व दवा की सुविधा रहेगी। अस्पताल मे डॉ रंजन दास, डॉ सूहैल, डॉ आरपी साहु, डॉ सलीम जफर, डॉ विजय रंजन व डॉ अंबर फातिमा की टीम चिकित्सक के रूप में कार्यरत रहेगे। उद्घाटन के अवसर पर समाजसेवी अरुण कुमार राय, श्रवण पूर्वे, मो जीवछ गुलाब, प्रह्लाद पूर्वे, डॉ कौशल किशोर, डॉ आरके दास, अमोद दास, आनंद मोहन झा, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button