एएमएस हॉस्पिटल में डॉक्टर रिजवान अहमद के द्वारा गर्दन के ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन संपन्न

एएमएस हॉस्पिटल में डॉक्टर रिजवान अहमद के द्वारा गर्दन के ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन संपन्न

मरीज़ लगातार कई वर्षों से देश के कई अस्पतालों का चक्कर लगा चुके थे
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : शहर के पंजाबी कॉलोनी धरमपुर पूसा रोड स्थित एएमएस हॉस्पिटल में रविवार को एमबीबीएस (ऑनर्स), एमएस (पैट) सर्जन एवं कान, नाक, गला-कंठ, माथा व मुंह रोग विशेषज्ञ तथा डीएमसीएच में सहप्राध्यापक डॉ रिजवान अहमद एवं सहयोगी डॉक्टरों की टीम के द्वारा एक 23 वर्षीय सीताराम महतो की पत्नी शोभा देवी! के जबड़े के नीचे गर्दन के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। जिस मरीज के गर्दन के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया वह समस्तीपुर जिला के दलसिंह सराय अनुमंडल के बुलाकी पुर गांव के रहने वाली है जो एम्स और आईजीएमएस सहित बड़े-बड़े व निजी चिकित्सा संस्थानों से थक-हार कर समस्तीपुर शहर के एमएस हॉस्पिटल में आया। जहां डॉक्टर रिजवान अहमद के द्वारा उक्त मरीज के बीमारी के बारे में जानकारी ली गई और संबंधित कई जांच किए गए। बताया गया कि मरीज जबड़े के नीचे गर्दन के ट्यूमर से पिछले कई वर्षों से पीड़ित थी और कई बड़े संस्थानों के चक्कर लगा चुकी थी कहीं से कुछ लाभ होता न देख उसने एमएस हॉस्पिटल के संचालक व पीएमसीएच पटना के पूर्व सीनियर रेजिडेंट सर्जन डॉ रिजवान अहमद को अपनी समस्या के बारे में बताया।

जिसके बाद डॉ रिजवान अहमद, एमएस सर्जरी डॉ मुस्तेहासन अहमद के द्वारा लगभग 4 घंटों तक चले ऑपरेशन में मरीज के जबड़े के नीचे गर्दन से ट्यूमर को निकाला गया। आपको बता दें कि डॉ रिजवान अहमद के द्वारा इस तरह के कई ऑपरेशन इससे पूर्व भी सफलता पूर्वक किए जा चुके हैं। एमएस हॉस्पिटल में दूरबीन के द्वारा कान के फटे परदे की जांच व ऑपरेशन तथा गला-कंठ में गिल्टी, टॉन्सिल एवं पुराना गला फंसने संबंधित बीमारी का दूरबीन द्वारा इलाज ऑपरेशन किया जाता है। इसके अलावा एमएस हॉस्पिटल में गूंगे व बहरेपन की जांच व्यवस्था तथा हर तरह के कान की डिजिटल मशीन मरीजों की आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button