दुमका:वट सावित्री पूजा को लेकर वट वृक्षों पर सुहागन महिलाओं कि उमङी भीङ

Intro .पोङैयाहाट में मनाया गया वट सावित्री पर्व महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए माँगा आशीर्वाद 

 

जेटी न्यूज 

पोङैयाहाट:पोङैयाहाट में गुरूवार सुबह से महिलाओं मे काफी उलास था इस पूजा में पहलें महिला व्रत रखती है दुसरे दिन विधि विधान से वट वृक्ष की पूजा अर्चना करती हैं 

प्रत्येक वर्ष के जयेषट माह कि अमावस्या तिथि के दिन वट सावित्री व्रत ओर शनि जयंती मनाई जाती है वट सावित्री व्रत विशेष कर सुहागीन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है

महिलाओं की मन में मान्यता है कि सावित्री ने वट वृक्ष के नीचे ही अपने मृत पति सत्यवान को यमराज से वापस लिया था पूजा से पहले महिलाओं ने सुबह स्नान के बाद शृंगार किया।

 

 

पोङैयाहाट के सरबिनधा,आगीया मोङ , देवढाङ ,परगोडीह,बांझी,  रघनाथपूर ,कठोन, हरियारी मे सभी मुहल्ले मे महिलाओं 16 शृंगार कर, हाथ में पुजा व जल लेकर प्रसाद के रूप में थाली में गुङ, भीगा चना, आटे  के बना हुआ मिठाई,ओर पांच प्रकार की फल फूल लेकर नजदीकी वट वृक्ष के पास पहुंची पूजा अर्चना की ।

 

पोङैयाहाट के सरबिनधा,आगीया मोङ , देवढाङ ,परगोडीह,बांझी, रघनाथपूर ,कठोन, हरियारी मे सभी मुहल्ले मे महिलाओं 16 शृंगार कर, हाथ में पुजा व जल लेकर प्रसाद के रूप में थाली में गुङ, भीगा चना, आटे के बना हुआ मिठाई,ओर पांच प्रकार की फल फूल लेकर नजदीकी वट वृक्ष के पास पहुंची पूजा अर्चना की ।

Related Articles

Back to top button