त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

चेरियाबरियारपुर/बेगूसरायः  चैती दुर्गा, चैती छठ, रामनवमी एवं पवित्र माह रमजान पर्वों के मद्देनजर आदर्श थाना भवन परिसर चेरिया बरियारपुर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता एसडीएम मंझौल मुकेश कुमार के द्वारा किया गया. बैठक में उक्त सभी त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों ने सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया. साथ ही पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के विकराल रूप की चर्चा करते हुए सदस्यों को सचेत रहने की हिदायत दी. तथा उक्त त्योहार मे सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस से सदस्यों को अवगत कराया गया. साथ ही उक्त महामारी से सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करने की अपील की गई. साथ ही चैती दुर्गा पर किसी तरह का मेला नहीं लगाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करने के साथ विसर्जन के दौरान भीड़ एवं डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दिया गया. बैठक में डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, अपर अनुमंडलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सदस्य निरंजन सिंह, प्रमोद महतो, अवनीश कुमार , सुनील गोस्वामी आदि मौजूद थे.

 

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button