राजद कार्यालय में लगा जनता दरबार शिक्षा मंत्री प्रोo चंद्रशेखर ने सुनी जनता की शिकायत

राजद कार्यालय में लगा जनता दरबार शिक्षा मंत्री प्रोo चंद्रशेखर ने सुनी जनता की शिकायत
जे टी न्यूज

पटना : आरजेडी प्रदेश कार्यालय में आज जनता दरबार लगा, जनता के दरबार में आरजेडी कोटे से 2 विभाग के मंत्री शामिल हुए , अति पिछड़ा वर्ग विभाग के मंत्री अनिता चौधरी के साथ शिक्षा विभाग के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर जनता के दरबार में हाजिर हुए। इस दौरान मंत्री ने कई लोगों की समस्या सुना। इस दौरान शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि इस जनता दरबार में कई तरह की समस्या आई थी, शिक्षा विभाग से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कि समस्या तो कहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को लेकर कई समस्या थी। इसके अलावा विद्यालय के भवन और कई तरह की शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर हमने लोगों से बात की, मेरे विभाग से मेरे हिसाब से जितना काम बन सके मैं उतना लोगों का काम करता हूं, यहां तक विभाग के चेयरमैन से बात करने की होती है तो उनसे भी बात करते हैं। शिक्षा मंत्री ने यहां तक कहा कि शिक्षा विभाग में प्रशासनिक विभाग से कुछ कमी होती है, लोगों का काम प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से नहीं होता है इसलिए वह जनप्रतिनिधि के जनता दरबार में आते हैं। वही पीएम मोदी के बयान को लेकर मंत्री ने कहा इंडिया 24 से 26 दलों का गठबंधन है और एनडीए 38 दलों का गठबंधन है, ये जो नंगा नृत्य कर रहे हैं लोग संप्रदायवाद और नफरत बाद का इसका अंत होने वाला है इसलिए घबराहट में लोग ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button