सेल्स प्रमोशन का कार्य अभूतपूर्व रूप से बंद रहा

सेल्स प्रमोशन का कार्य अभूतपूर्व रूप से बंद रहा

सफल जे टी न्यूज, पटना: बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन (बीएसएसआर यूनियन) का भारत सरकार एवं नियोक्ता कंपनियों से अपनी 8 सूत्री के मांग के लिए आज दिनांक 20 दिसम्बर’ 23 का एक दिन का अखिल भारतीय हड़ताल बिहार एवं झारखण्ड में राज्य में सेल्स प्रमोशन का कार्य अभूतपूर्व रूप से बंद कर सफल l 

 

*भारत सरकार की मजदुर एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्र सरकार एवं नियोक्ता कंपनियों से क़ानूनी अधिकार एवं दवा एवं चिकित्सा उपकरणों के मुल्य में कमी तथा उसकी सहज उपलब्धता के लिए बिहार झारखंड राज्य अंतर्गत कार्यरत सभी मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स ने सेल्स प्रमोशन का कार्य सम्पूर्ण रूप से बंद रखकर सफल किया l आज सम्पूर्ण भारत में फेडरेशन ऑफ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोशियेशन ऑफ़ इंडिया (एफएमआरएआई) के आह्वान पर दवा सहित 40 अन्य उद्योगों में हड़ताल पुर्णतः सफल रहा l

पुरे देश में मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए लागु “सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज (कंडीशन ऑफ़ सर्विसेज) एक्ट, 1976 को बरकार रखते हुए मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए निर्धारित काम की वैधानिक कार्य नियमावली के मांग की केन्द्र सरकार द्वारा नियोक्ताओं के हित में उपेक्षा की अवस्था में नियोक्ताओं द्वारा लगातार ट्रैकिंग एवं निगरानी के जरिए उनके निजता के अधिकार का हनन के सुरक्षा के उलंघन के साथ विभिन्न रूपों में अनुचित श्रम अभ्यास द्वारा मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स का भयादोहन एवं प्रताड़ना के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है l

एफएमआरएआई द्वारा लगातार श्रम एवं नियोजन मंत्रालय तथा श्रम एवं नियोजन विभाग के सभी स्तरों के अधिकारीयों के समक्ष शिकायत एवं मांग के वाबजूद सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया है l

आश्चर्य है कि काम करने के अधिकार के तहत मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के कार्य स्थल , सरकारी अस्पताल एवं संस्थाओं के प्रवेश पर क़ानूनी प्रावधानों के वाबजूद सरकार द्वारा कई अवैधानिक प्रतिबंध को लागु किया गया है जिसको तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग को सरकार अनसुनी कर रही है l

बिहार एवं झारखण्ड राज्य की राजधानी पटना एवं रांची सहित सभी जिला मुख्यालय पर व्यापक रूप से हड़ताल पूर्व नुक्कड़ सभा , पोस्टरिंग एवं श्रमिक संगठनों के साथ संयुक्त सभा का आयोजन कर अपनी मांग और सरकार की मजदुर एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया l 50 हज़ार पर्चा वितरित कर आम जन के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया l

हड़ताल पूर्व संध्यां पर दवा मंडी , जिला मुख्यालय सहित दोनों राज्य के ४६ शहरों के प्रमुख स्थानों पर सभाएं आयोजित कर परचा वितरण किया गया l

प्रेस वार्ता आयोजित कर बीएसएसआर यूनियन , एफएमआरएआई , भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) के राज्य कमिटी के नेताओं ने उन्हें संबोधित किया l

आज 20.12.23 को हड़ताल के दिन लगभग 8000 से अधिक मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स ने कारवाई में भाग लेकर दोनों राज्य के सभी जिला में लगभग 1000 से अधिक स्थान पर पिकेटिंग किया और रैलीयां आयोजित कर महती आम सभाए आयोजित कर अभूतपूर्व रूप से हड़ताल को सफल किया

Related Articles

Back to top button