स्थानांतरित बीडीओ के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित

स्थानांतरित बीडीओ के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित

जेटीन्यूज/मधुबनी


लदनियां के स्थानांतरित बीडीओ अखिलेश्वर कुमार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में एक सादे समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ने की। संचालन मुखिया आनंद कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों ने बीडीओ को विद्वान व कुशल पदाधिकारी बताते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में जटिल कार्य भी आसानी से संपन्न हुआ। इनके अंदर पदाधिकारी होने के सारे गुण दिखे। उन्होंने हमेशा कार्य क्षेत्र में उपलब्ध रहकर लोगों के कार्यों का निष्पादन किया। वे लोक हित के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनका स्थानांतरण मधेपुरा जिले में हुआ है। विदाई के दौरान पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि व कर्मियों ने स्थानांतरित बीडीओ अखिलेश्वर कुमार और नवपदस्थापित बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर के साथ एएसडीएम गोविंद कुमार, बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर और थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को भी अंग वस्त्र व फूल माला देकर सम्मानित किया।
मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व जदयू नेता सत्यनारायण साफी, विजय राम, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मी, मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button