नए बीडीओ ने पदभार संभाला
नए बीडीओ ने पदभार संभाला
जेटीन्यूज/मधुबनी

लदनियां प्रखंड में विकास पदाधिकारी के पद पर राकेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में विकास कार्य शीर्ष पर रहेगा। विकास कार्यों की समुचित मॉनिटरिंग की जाएगी। विकास कार्यों में बिचौलियों का नेटवर्क ध्वस्त करने की कोशिश की जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्र व विद्यालयों के संचालन पर विशेष नजर रखी जाएगी। श्री ठाकुर ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को समय से मिले। श्री ठाकुर ने प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों को ससमय कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों का निष्पादन समय से होना चाहिए। कोताही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, सत्यनारायण साफी, विजय राम, पदाधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि थे


