जलेस ने प्रेमचंद के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने की माँग किया

जलेस ने प्रेमचंद के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने की माँग किया
जे टी न्यूज


पटना: जनवादी लेखक संघ जिला इकाई, पटना के तत्त्वावधान में हिन्दी-उर्दू के महान साहित्यकार प्रेमचन्द की 143वीं जयंती जमाल रोड स्थित सूर्या कम्प्लेक्स में मनायी गयी। इसकी अध्यक्षता हिन्दी के वरिष्ठ कवि और जलेस पटना के अध्यक्ष श्री राम तिवारी ने की, जबकि डा० सीमा रानी ने संचालन किया। इस अवसर पर जनवादी लेखक संघ, बिहार के राज्य सचिव कुमार विनीताभ ने कहा कि प्रेमचंद का कथन ‘साम्प्रदायिकता सदैव संस्कृति की दुहाई देती है’ मौजूदा दौर में भी  है। साम्प्रदायिकता राजनीतिक शासन और पूंजी की चाकरी करते हुए उनके हित में सामाजिक संरचना को विखंडित कर रही है। लेखिका सुमन चतुर्वेदी ने प्रेमचंद को मानवीय जीवन का यथार्थवादी रचनाकार बताया। संगठन के उपाध्यक्ष कुलभूषण गोपाल ने प्रेमचंद के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की माँग सरकार से करने का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। युवा आलोचक संजीव कुमार श्रीवास्तव, सुजीत कुमार, देवेन्द्र चौरसिया, दीपक कुमार, विभू कुमार श्रीवास्तव बिराज कुमार समेत अन्य साहित्यकारों और साहित्यप्रेमियों ने अपने विचारों से प्रेमचंद की स्मृतियों के प्रति श्रद्धा- सुमन अर्पित किया।

Related Articles

Back to top button