पूर्व विधायक ने कि अवैद्य संचालित श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग कॉलेज बंद करने की मांग
पूर्व विधायक ने कि अवैद्य संचालित श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग कॉलेज बंद करने की मांग
जे टी न्यूज
खगड़िया: पूर्व विधायक रणवीर यादव ने भारतीय नर्सिंग परिषद् स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार,नई दिल्ली के अध्यक्ष, आर्य भट्ट विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति तथा खगड़िया जिला पदाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत परमानन्दपुर ढ़ाला के दक्षिणी भाग स्थित माधुरी सेवा न्यास ट्रस्ट के द्वारा संचालित श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग कॉलेज व शहीद प्रभू नारायण अस्पताल, परमानन्दपुर खगड़िया अवैद्य रूप से संचालित किया जा रहा है।इस नर्सिंग कॉलेज व अस्पताल के अधीनस्त भूखण्ड गलत तरीके से कब्जा कर लिया गया है।इस संस्थान के संस्थापक डॉ स्वामी विवेकानंद इनकी पत्नी रीना यादव , इंजीनियर धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य भाई – बहनों के संरक्षण में श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग कॉलेज खगड़िया पता – परमानंदपुर पोस्ट- कोशी कॉलेज खगड़िया है,जो आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी , पटना और भारतीय नर्सिंग परिषद् , स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से संबंद्ध होकर वर्ष 2007 से संचालित है । इस संस्थान के संचालन हेतु आदेश प्राप्त करने के लिए जिस भूखंड को दर्शाया गया है उसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर पूर्व में जो दलित परिवार खेत किसानी कर अपना जीवन यापन कर रहें थे , उन सबों को संस्थान में नौकरी देने के नाम पर धोखा देकर उन सबों को हटाकर अपना निजी संस्थान स्थापित कर अवैध रूप से धन अर्जित कर अकूत धन का स्वामी ये सब लोग बन गये है । जिसका प्रमाण है कि उक्त संस्थान खोलने के लिए खगड़िया अंचल के परमानंदपुर मौजा थाना नंबर -271 तौजी नंबर -525 खाता संख्या – 74 खेसरा- 191,195 रकवा – 4 एकड़ जमाबंदी शून्य जमीन मालिक श्यामलाल राष्ट्रीय विद्यालय ट्रस्ट बोर्ड के मैनेजिंग फर्जी ट्रस्टी दुर्गेश्वर प्रसाद सिंह पे ० स्वर्गीय मुनेश्वर प्रसाद सिंह ग्राम / पोस्ट- कोशी कॉलेज खगड़िया के द्वारा डॉक्टर स्वामी विवेकानंद को 99 वर्ष का फर्जी लीज पर प्राप्त हुआ । उसके आधार पर संस्थान संचालित करने का अनुमति प्राप्त किया गया ।

जबकि उक्त भूखंड का खेसरा बिहार सरकार के गजट और श्यामलाल ट्रस्ट की संपति का जमाबंदी सरकारी दस्तावेज में उल्लेखित नहीं है । उक्त भूखंड खेसरा पंजी एवं रजिस्टर -2 में दर्ज नहीं है । फर्जी ट्रस्टी मैनेजिंग और डॉक्टर स्वामी विवेकानंद से मिलकर षड्यंत्र कर सच्चाई को छुपाकर उक्त भुखंड जो अन्य व्यक्ति के नाम से है इसका फर्जी लीज दर्शाकर संबद्धता हासिल किया गया , जो एक अपराध है ।श्री यादव ने छात्र-युवाओं के भविष्य बेहतरीन के लिए इस तरह के उक्त संबद्धता निरस्त कर नर्सिंग कॉलेज बंद करवाने की मांग भारतीय नर्सिंग परिषद् स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय पटना के कुलपति तथा जिला पदाधिकारी खगड़िया से की है।

