भाकपा नेता कॉमरेड जनार्दन चौधरी का लंबी बीमारी के बाद निधन।

भाकपा नेता कॉमरेड जनार्दन चौधरी का लंबी बीमारी के बाद निधन।
जे टी न्यूज़, बेगूसराय

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता गौरा गांव निवासी कॉमरेड जनार्दन चौधरी की लंबी बिमारी के बाद मृत्यु हो गई वो पार्टी के लंबे अर्से तक गौरा के सचिव रहे उनके निधन के खबर सुनते ही उनके निवास स्थान गौरा पहुंच कर तेघड़ा के जनप्रिय विधायक कॉमरेड रामरतन सिंह, भाकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड जुलुम सिंह, भाकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड राजेंद्र चौधरी, किसान नेता कॉमरेड दिनेश सिंह, भाकपा तेघड़ा कार्यकारी सचिव परमानंद सिंह, स्थानीय शाखा सचिव अमरनाथ राय ब्बलू, भाकपा नेता कॉमरेड सनातन प्रसाद सिंह, एआईएसएफ तेघड़ा अंचल सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी, एटक नेता रविंद्र कुमार, नौजवान संघ के नेता प्रदीप कुमार चिंटू ,छात्र नेता अतुल कुमार, मोहम्मद नदीम,पूर्व मुखिया कॉमरेड अनवर आलम,कॉमरेड भोला सिंह, कॉमरेड अशोक सिंह, कॉमरेड कन्हैया यादव,राजकिशोर सिंह गुड्डू, बड़खू सिंह, सुनिल राय,खंतर ठाकुर, जोगा पासवान आदि ने कॉमरेड जनार्दन चौधरी जी के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर भाकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड जुलुम सिंह ने कहा कॉमरेड जनार्दन चौधरी ने भाकपा को गौरा गांव में जनहित के सबाल पर संघर्ष करके स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके निधन से भाकपा सहित गौरा गांव के लिए अपूरणीय क्षति हुई है।

Related Articles

Back to top button