लक्ष्मीपुर हाॅल्ट के निकट रेल ट्रैक से पेड़ की जड़ में मिला अधेड़ का शव

लक्ष्मीपुर हाॅल्ट के निकट रेल ट्रैक से पेड़ की जड़ में मिला अधेड़ का शव

जे टी न्यूज,खजौली : खजौली-मधुबनी रेलखंड स्थित ठाहर रेलवे गुमटी संख्या-24 एवं ललित लक्ष्मीपुर हाॅल्ट के बीच रेल पटरी से पूरब समील पेड़ के जड़ में एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला है। खजौल पुलिस शव को अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। 45 वर्षीय अधेड़ की लावारिस अवस्था में शव पायी गई है। सिर पर भगवा रंग की गमछी बांधा हुआ है। भूरा रंग का जैकेट, काला रंग का वेस्ट एवं उजले रंग की गंजी पहने हुआ है । नीला रंग का पैंट, स्पोर्ट फैशन का काला रंगा का जूता भी पहने हुआ है। पुलिस ने मृतक के जेब की जब तलाशी लिया तो उसके जेब से भारतीय खाद्य निगम का एक बैच मिला है जो पीतल का है। इससे आईएफसी का मजदूर होने का आशंका व्यक्त की जा रही है। वैसे कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। शव देखने को वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार शव देखने से शुक्रवार रात की लग रही है। हत्या है या रेलगाड़ी से गिरकर मौत यह स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे खजौली थानाध्यक्ष सुरेंद पासवान, एसआई मदन उरांव एवं अन्य पुलिस बल के साथ लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। समाचार प्रेषण तक अज्ञात शव की पहचान नहीं हुई थी।

 

Related Articles

Back to top button