हसनपुर में मोबाइल दुकानदार की पुत्री ने दरोगा में चयन होकर किया क्षेत्र का नाम रौशन

जे टी न्यूज़/बिपिन कुमार

समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत के दाथ गांव के पप्पू यादव के पुत्री पूजा कुमारी का चयन दरोगा के पद पर हुआ पूजा कुमारी शुरुआती दिनों से ही मेधावी छात्र रही

उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय दाथ से शुरू हुई उसके बाद नीलमणि हाई स्कूल भीरहा से दसवीं की पढ़ाई किये प्लस टू की तैयारी नीलमणि हाई स्कूल भीरहा से एवं ग्रेजुएशन एम एल एस एम कॉलेज दरभंगा से किये वर्ष 2019 में बीएमपी में आरक्षी पद के रूप में कार्यरत हैं।

पूजा कुमारी के पिता एक साधारण किसान एवं दूधपुरा बाजार में मोबाइल दुकान चलाते हैं माता सावित्री देवी गृहिणी है पूजा कुमारी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों के साथ साथ

अपने साथ बीएमपी में काम करने वाले वरीय पदाधिकारी को देते हुए कहा इनके दुआओं से कठिनाई भरे रास्ते को सफलतापूर्वक तय किया उनकी इस कामयाबी पर पूजा के मामा डॉ अरविंद कुमार यादव , पंचायत के मुखिया ममता कुमारी , पूर्व मुखिया राम सागर यादव , पूर्व सरपंच चांदसी महतो आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button