सुकन्या समृद्धि योजना खाते को लेकर डाक निरीक्षक ने की बैठक

सुकन्या समृद्धि योजना खाते को लेकर डाक निरीक्षक ने की बैठक
जे टी न्यूज़

 

समस्तीपुर :-डाक प्रमंडल समस्तीपुर के पश्चिमी क्षेत्र के डाक निरीक्षक श्री रतिकांत सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना खाते को लेकर उप डाकघर पुसा,बिरौली,दिघरा,ताजपुर,माधोपुर दिघरूआ एवं शंभू पट्टी से संबंधित सभी शाखा डाकघरों के शाखा डाकपाल एवं उप शाखा डाकपाल के साथ बैठक की !
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी उपस्थित शाखा डाकपाल एवं उप शाखा डाकपाल के बीच उन्होंने बताया कि हमारे देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री महोदय की महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी अपने क्षेत्रों में जाकर आंगनवाड़ी सेविका एवं विद्यालयो में जाकर शिक्षक से मिलकर 0-10 साल की बच्ची का सूची तैयार कर उनके घर घर जाकर खाता खोलें, जिससे इस योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्तियों तक का मिले,

उन्होंने बताया कि इस योजना में खाता खोलने पर 15 साल तक इसमें रुपया जमा करना है, उसके बाद बच्ची को 21 वें वर्ष पूरा होने पर पूरा परिपक्वता का लाभ मिलेगा, बच्चियों के उच्च शिक्षा पर पचास प्रतिशत एवं शादी होने पर पूरी परिपक्वता की राशी निकासी की जा सकती है,इस तरह से माननीय प्रधानमंत्री जी का महत्वाकांक्षी योजना सफल होगा, जब हर घर में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता होगा !
उन्होंने सुकन्या समृद्धि का खाता प्रतिदिन कम से कम दस खाता खोलने का आदेश दिया है और साथ ही साथ अन्य खाते भी खोलने का निर्देश दिया !मौके पर उपस्थित नेशनल यूनियन ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार ने उपस्थित सभी शाखा डाकघर के साथियों से अपील करते हुए कहा कि हमलोग अधिक से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलकर अपने शाखा डाकघर का कार्य बढ़ाएं !

Related Articles

Back to top button