कोरोना वायरस एवम स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु जागरुकता रैली आयोजित

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के सेमरा पंचायत स्थित भेला छपरा महा दलित टोला में सेव द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा 22 फरवरी 2021 को कोरोना वायरस (COVID 19) से बचाव एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ग्रामीणों के बीच जागरुकता संदेश दिया गया।जागरूकता रैली के अंतर्गत साफ सफाई के आवश्यक अवसरों जिसमें खाना खाने से पहले, शौच के बाद , बच्चों को खाना खिलाने से पहले, उनके मल – मूत्र तथा साफ सफाई करने के बाद इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा गतिविधि के माध्यम से भी संदेश दिया गया।जागरुकता रैली जिला के कल्याणपुर प्रखंड के शंभू चौक पंचायत तथा बंजरिया प्रखंड के पचरूखा पूर्वी पंचायत में आयोजित की गई। जागरुकता रैली को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं टोला सेवक ने सहयोग दिया साथ ही साथ बड़ी संख्या मे ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए ।

सेव दी चिल्ड्रेन संस्था बाल विकास, बाल संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा से बचाव जैसे मुद्दे पर कार्य करने वाली अग्रणी संस्था है जो बिहार के विभिन्न जिलों में कार्य करती है एवं जिले मे कार्यक्रम के द्वारा9 माता पिता, स्कूल के छात्र छात्राओं को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए समुदाय में कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक दिव्या कुमारी, संकुल समन्वयक प्रमिला देवी, गिरेन्द्र मोहन ठाकुर, शिवबालक राय, शफी अहमद, सहीत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button