मधुबनी में चुनाव को प्रभावित करने वाले संदिग्धों पर दर्ज होगी एफआईआर, हथियारों की होगी जब्ती

जेटी न्यूज मधुबनी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सत्य प्रकाश ने बिहार चुनाव तैयारी की समीक्षा के लिए जिले के सभी आरओ व एआरओ, विभिन्न कोषांग के नोडल, वरीय पदाधिकारी व निर्वाचन से संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते कई निर्देश दिए।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के आरओ से उनके निर्वाचन क्षेत्रों के सभी क्रिटिकल बूथ अन्य व मैपिंग की सुची तैयार कर अविलंब जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया।

एक ही स्थान पर पांच से अधिक बूथों की संख्या वाले जगहों का भौतिक निरीक्षण करने व निर्वाचन को प्रभावित करने वाले सभी संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर उनपर धारा 107 के तहत कार्रवाई कर प्रतिवेदन जिला को भेजने का निर्देश दिया।साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से करने व उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के कूल अनुज्ञप्ति धारी शस्त्रों की संख्या-954 के विरूद्ध मात्र 654 का सत्यापन होने पर नाराजगी व्यक्त करते इसे शीघ्र पूरा कर प्रतिवेदन जिला को भेजने का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक डॉ0 सत्यप्रकाश ने अवैध हथियारों की जब्ती के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने का निदेश पुलिस उपाधीक्षक व थाना अध्यक्ष को दिया है। सीएपीएफ के लिए स्थल का चयन कर निर्धारित मानक के अनुरूप उनके रहने व खाने की व्यवस्था करने का निर्देश सभी पदाधिकारी को दिया।

Related Articles

Back to top button