पटना कॉलेज छात्रावासों को खोलने की मांग को ले कर आइसा का प्रदर्शन

पटना कॉलेज छात्रावासों को खोलने की मांग को ले कर आइसा का प्रदर्शन
जे टी न्यूज़


पटना : पिछले दिनों पटना कॉलेज में हिंसक घटना होने के बाद पटना कॉलेज के छत्रावाZसों को खाली करने का आदेश पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने दे दिया था. तब से अब तक पटना कॉलेज के जैक्सन, मिंटो, इकबाल छात्रावास को बंद कर दिया गया है. साथ ही नदवि छात्रावास को भी बन्द कर दिया गया है. इन सभी को खोलने की मांग को ले कर आइसा ने विरोध प्रदर्शन किया एवं पटना कॉलेज से मार्च निकालते हुए विश्व विद्यालय में कुलपति को ज्ञापन सौंपा. आइसा पटना विश्वविद्यालय सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि आइसा कैंपस में लोकतांत्रिक माहौल का पक्षधर है.किसी घटना में संलिप्त दोषियों के ऊपर कारवाई करने के बजाए सभी छात्रावासों को बन्द कर देना कहीं से सही नहीं है. निर्दोष छात्र परेशान हो रहे हैं. इन होस्टलों में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र गरीब परिवार से आते हैं एवं सुदूर ग्रामीण इलाकों से आते हैं. उनको बहुत परेशानी हो रही है. होस्टलों में मेस की सुविधा व्यवस्था बहाल करने, पेयजल की व्यवस्था करने, पुस्तकालयों की स्थिति बेहतर करने के बजाए छात्रावासों को बन्द कर दिया जा रहा है. छात्रावासों को अविलंब खोलने की मांग हम कर रहे हैं. अगर नहीं खोला गया तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. आइसा विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष चंदन ने कहा कि मैं भी हॉस्टल का छात्र हूँ. मैं तृतीय वर्ष का छात्र हूँ और मेरी पढ़ाई बाधित हो रही है. क्या विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी जिम्मेदारी ले . प्रदर्शन में आइसा विश्वविद्यालय सचिव कुमार दिव्यम, उपाध्यक्ष चंदन यादव, समीzर कुमार, आशीष साह, राजा कुमार, ऋषि कुमार,करण कुमार,सहित दर्ज़नों छात्र मौजूद थें.

Related Articles

Back to top button