सूबे में कोरोना वायरस का कहर जारी, इसी बीच बर्ड फ्लू ने दी दस्तक…।

सूबे में कोरोना वायरस का कहर जारी, इसी बीच बर्ड फ्लू ने दी दस्तक…

आर. के. राय/ठाकुर वरुण कुमार।

पटना::- सूबे में कोरोना के खौफ के बीच अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। राजधानी समेत कई जिलों में मरे कौवों और पक्षियों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है। बर्ड फ्लू के प्रभावी क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में सामूहिक नष्टीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। सूबे में पोल्ट्री फॉर्म में मौजूद मुर्गियों को मारा जाएगा। वैसे सारे काम की गाइडलाइंस केंद्र सरकार देगी।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पहले जंगली पक्षी की श्रेणी में आने वाले कौवे में इस बीमारी का पता चला। इसके बाद एक पोल्ट्री फॉर्म में जांच के बाद बर्ड फ्लू का पता चला है। इसके बाद वेटनरी ऑफिसरों ने माना कि राजधानी समेत कई जिलों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है।

खास बात यह कि देश में इस वर्ष कहीं भी बर्ड फ्लू के संक्रमण की बात सामने नहीं आई है।

बिहार इस मामले में पहला राज्य है। इस जानकारी के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। बर्ड फ्लू का फैलाव दूसरे शहरों या अन्य राज्यों में न हो, इसके लिए सघन सैनेटाइजेशन का काम होगा, ऐसी रणनीति बनाई गई है।

सरकार की हिदायत के बाद ही सभी स्थानों पर कार्यवाही की जाएगी। वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को सर्विलांस पर रखा है। दवाओं का छिड़काव भी हो चुका है। वेटनरी डॉक्टरों की तीन टीमें गुरुवार से तैयार हैं। उन्हें बस केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button