नगर अध्यक्ष राजद अजहर मिकरानी ने पटना उच्च न्यायालय द्वारा जाति आधारित गणना को जारी रखने के फैसले का किया स्वागत

नगर अध्यक्ष राजद अजहर मिकरानी ने पटना उच्च न्यायालय द्वारा जाति आधारित गणना को जारी रखने के फैसले का किया स्वागत
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक न्याय की घोर विरोधी भाजपा को झटका लगा है.हम तो चाहते हैं कि बिहार सहित पूरे देश में ही जाति आधारित गणना हो।महागठबंधन की सरकार जातिआधारित सर्वे से प्रामाणिक,विश्वसनीय और वैज्ञानिक आँकड़े प्राप्त होंगे इससे अतिपिछड़े,पिछड़े तथा सभी वर्गों के गरीबों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। जातीय गणना आर्थिक न्याय की दिशा में बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा।हर कोई जानता है कि भाजपा शुरू से ही जाति आधारित गणना की विरोधी रही है।उसके लोग इसे रूकवाने के लिए उच्च न्यायालय गए थे,लेकिन आज उच्च न्यायालय ने जाति गणना पर रोक से साफ इंकार कर दिया।यह और जरूरी इसलिए हो जाता है कि आज भी हमारे पास 1931 का ही डाटा है,जब देश में जाति गणना हुई थी। उसी डाटा के आधार पर सरकारी योजनाएं बनती हैं।दलित-पिछड़ी जातियों के लिए चल रही सरकारी योजनाओं को अद्यतन करने,आरक्षण को तर्कसंगत बनाने तथा सामाजिक स्तर में सुधार के लिए जाति गणना बेहद जरूरी है ताकि हमारे पास सही-सही डाटा हो।

Related Articles

Back to top button