प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास
अमृत भारत योजना के तहत समस्तीपुर मण्डल के 12 स्टेशन को पूर्णविकास किया जायेगा:प्रिंस
जे टी न्यूज

समस्तीपुर : जंक्शन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना का सुभारम्भ किया गया समस्तीपुर जिला के 03, समस्तीपुर मंडल के 12 एवं पुरे राज्य के 49 और सम्पूर्ण देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के शिलान्यास का सांसद प्रिंस राज ने किया साथ मे MLC डॉ तरुण कुमार थे! इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी महोदया तारा देवी एवं डॉली देवी को सम्मानित करने का अवसर मिला। इस अवसर पर समस्तीपुर नगर निगम उपमहापौर राम बालक पासवान, एडीआरएम मनीष, उप विकास आयुक्त अखिलेश, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार एवम कई महानुभावों के साथ हजारों समस्तीपुर वासी की उपस्थित रहे।

