बारिश की तबाही से आम जन सहित किसान को काफी नुकसान

बारिश की तबाही से आम जन सहित किसान को काफी नुकसान
जे टी न्यूज़


खगड़िया : परबत्ता प्रखंड में मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के बादक्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो बारिश के चलते जहां गंगा में उफान देखा जा रहा है तो वहीं आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है एक और जहां किसान बारिश नहीं होने से परेशान थे तो वही अब अत्यधिक बारिश के चलते फसलों को भी काफी नुकसान होने के चलते परेशान हैं। कहीं-कहीं खेतों में दो से तीन फीट जल भराव होने के चलते खेतों में लगे फसल बर्बाद होने की कगार पर है जबकि धान की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई है. इधर लगातार हो रहे बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली सप्लाई चरमरा गई अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क पर मडैया थाना के समीप पोल एवं पेड़ की टहनी गिरने के चलते काफी देर तक आवागमन बाधित रहा बाद में बिजली कर्मी एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से इसे हटाया गया तब जाकर यातायात चालू हुआ इधर दरियापुर भेलवा पंचायत में भी कई जगह पर वृक्ष एवं उसकी टहनी गिरने से कुछ देर के लिए आवाजाही बाधित रही।वही प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत वार्ड नंबर एक नयागांव अनुसूचित टोला के प्राथमिक विद्यालय के भीतरी कमरों मे बारिश का पानी प्रवेश कर जाने से वहां पढ़ा रहे शिक्षक एवं बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

खिराडीह मध्य विद्यालय पश्चिम टोला का भी कमोवेश यही हाल देखने को मिला कमरे एवं परिसर में पानी का जल भराव इतना अत्यधिक है कि वहां पर फिलहाल पठन-पाठन का कार्य सुचारू ढंग से कर पाना संभव नहीं है।वही देवरी पंचायत के अररिया गांव में वार्ड नंबर 11 एवं 12 में भीषण जल जमाव से यहां पर रहने वाले लोगों को भारी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button