रामपुर के बिजली पोल पर एक भी लाइट आज कई वर्षो से खराब


जेटी न्यूज़

खगड़िया: गोगरी अनुमंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत राज रामपुर के बिजली पोल पर एक भी लाइट आज कई वर्षो से खराब है इस पर ना किसी भी पदाधिकारी का ध्यान है नहीं तरफ ठेकेदार का जब से बना के ठेकेदार तो आया भी नही जबकि यह टेंडर जो होता है|

ये ठेकेदार को कांट्रेक्टर पे दिया गया था और एक वर्षो का मेंटेनेंस भी करना था घटिया किस्म का लाइट हर पोल पर लगाकर चला गया बिजली जलता तो नहीं है लेकिन बंद चालू होता रहता है जिससे कि लोगों को देखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और बिल्कुल अंधेरा मय हो गया है ना तो उस पर दोबारा रिपेयर होता है|

इस तरह से कई जगहों पर रामपुर पंचायत के अलावा नगर परिषद परिषद का भी यही हाल है मास्टर लाइट भी लगा हुआ है लाखों रुपए की लागत से लेकिन सब बेकार है में सभी बिजली के खंभों का लाइट खराब है ठेकेदार जो है अपने ठेकेदारी कर मजे से घूम रहा है यह ठेकेदार जो कि पंचायत में ठीकेदारी का काम करता है |

गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के नगर परिषद हो या रामपुर पंचायत सभी जगह ठेकेदार अपना कमीशन खाके मस्ती से रहता है और कोई भी पदाधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं जाता है जबकि पूरे बिहार में रामपुरी एक ऐसा गांव है जो कि शौच मुक्त किया गया था इस वजह से इस गांव का चहुमुखी विकास होना था पर ऐसे दलालों के कारण ऐसे घटिया ठेकेदारों के कारण नहीं हो पाया

Related Articles

Back to top button