सरकारी पैसों को कर दिया बन्दर बांट दोषिय पदाधिकारी के उपर उचित कार्रवाई हो :- रमेश
सरकारी पैसों को कर दिया बन्दर बांट दोषिय पदाधिकारी के उपर उचित कार्रवाई हो :- रमेश
जेटी न्युज

सहरसा : जिला के सौर बाजार प्रखंड के सहुरियां पूर्वी पंचायत के सामुदायिक स्वच्छता परिसर महादलित टोला दुहवी वार्ड नं 10 में योजना संख्या वर्ष/34/2020-21 योजना मद SBM(G) योजना का नाम सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्राक्कलित राशि 300,000 क्रियान्वयन एजेंसी प्रखंड विकास पदाधिकारी सौर बाजार , अभिकर्ता: सुधारक पांडेय ( प्रo कृषि पदाधिकारी सौर बाजार) सरकार के नियमों को खुल्लमखुल्ला दे रहे हैं चुनौती जबकि सामुदायिक सोचालय निर्माण में काफी अनियमितता देख माकपा अंचल मंत्री रमेश यादव ने कहा पदाधिकारी के मिली भगत के चलते सरकारी पैसा कर रहे बन्दर बांट सहरसा जिला पदाधिकारी से किया जांच कर दोषियों पदाधिकारी के उपर उचित कार्रवाई किया जाए स्थानीय ग्रामीण मोo जुवेर, रूपेश कामत, पंकज कामत, झकस सादा, सुनिल सादा,कारी सादा, महेन्द्र सादा, सियाराम सादा आदि लोगों ने कहा सामुदायिक सोचालय में नहीं बैठाया है सिट कमजोर चदरा गेट कुछ में लगाया गया वह भी टुटा फटा है वहीं काफी दैनिय स्थिति में है सामुदायिक सोचालय नहीं उपयोग के चलते खास कर महादलित लोगों को दिक्कतें का सामना करना पड़ता है।



