ठंढ काफी बढ़ जाने से आम लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

ठंढ काफी बढ़ जाने से आम लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
जे टी न्यूज़

सहरसा:- सहरसा जिला के विभिन्न जगहों पर ठंड बढ़ जाने से मजदूर जो दहारी पर काम करते थे वैसे मजदूरों का खाने-पीने में काफी समस्या उत्पन्न आ गई है जिसके चलते मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है लगातार ठंड बढ़ जाने से किसान का गेहूं पटवन जारी है लेकिन यूरिया की किल्लत से किसान परेशान है कुछ जगहों पर यूरिया वितरण किया गया किसानों का आरोप है की ऊंट के मुंह में जीरा की फौरन आज वही हालात है किसान की यूरिया की कमी है से किसान जुझ रही है। किसान का आरोप है कि खाद बीज दुकानदार यूरिया की कालाबाजारी करते हैं जिसके चलते खासकर किसान को नहीं मिल रहा है यूरिया।

Related Articles

Back to top button