‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार’ तथा ‘ इंडियन आइकॉन अवार्ड ‘ से सम्मानित किए गए पूर्व डाक जनसम्पर्क निरीक्षक ‘ शैलेश ‘.

‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार’ तथा ‘ इंडियन आइकॉन अवार्ड ‘ से सम्मानित किए गए पूर्व डाक जनसम्पर्क निरीक्षक ‘ शैलेश ‘.
जे टी न्यूज


समस्तीपुर: डाक-सेवा कार्य की बदौलत बनाई राष्ट्रीय पहचान , ‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार’ व ‘इंडियन आइकॉन अवार्ड से नवाज़े गए पूर्व डाक जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ‘।सोशल पॉइंट फॉउंडेशन’ (निबंधित म० प्र० सरकार व नीति – आयोग ) तथा ‘ज्ञान उदय फॉउंडेशन ( निबंधित राजस्थान सरकार व नीति – आयोग ), कोटा राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय-स्तर पर अलग – अलग आयोजित ‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार’ और ‘इंडियन आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किए गए समस्तीपुर प्रधान डाकघर के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह । डाक सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले समस्तीपुर प्रधान डाकघर के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है । अपनी विशेष कार्यशैली के माध्यम से उन्होंने डाक उत्पाद व सेवाओं के व्यापक प्रचार – प्रसार , समस्त डाक सेवाओं की जानकारी तथा उनसे होने वाले लाभ और इन सेवाओं में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु देश में पहली बार निजी स्तर पर ‘जनसम्पर्क निरीक्षक आपके द्वार’, ‘डाक शिविर कार्यक्रम’ , ‘पोस्टल हेल्पलाईन ऑन मोबाइल कार्यक्रम’ , ‘भारतीय डाक आपकी सेवा में’ जैसी परियोजना बनाई व इसे संचालित भी किया ।

श्री सिंह ने देश में पहली बार डाक विभाग की प्राचीन पारंपरिक कार्यशैली से आगे बढ़कर अपनी विशेष आधुनिक कार्यशैली के माध्यम से एक ओर शहर से गाँव तक समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों तक डाक सेवा पहुँचाने का काम किया तो दूसरी ओर देश के नौनिहाल और भारत के भविष्य स्कूली बच्चे / बच्चियों को डाक विभाग के स्वर्णिम इतिहास तथा समस्त डाक उत्पाद व सेवाओं की जानकारी हेतु देश में पहली बार ‘ डाक दर्शन ‘ कार्यक्रम की शुरुआत समस्तीपुर प्रधान डाकघर से की । इन जनोपयोगी डाक – जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इंटरनेट व आधुनिक कंप्यूटर युग में ईमेल , मैसेज जैसे बदलाव के परिणाम स्वरूप विलुप्त होती पत्र – लेखन कला के प्रति बच्चों का रुझान बनाये रखने व डाक – जागरूकता हेतु जिले के दर्जनों स्कूल के बच्चें , बच्चियों व शिक्षकों को डाकघरों पर आमंत्रित कर डाक विभाग के समस्त उत्पाद , सेवा तथा कार्य प्रणाली की भौतिक जानकारी भी दी गई । जिससे लोगों द्वारा डाक सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया गया । इन्हीं सेवाओं और अन्य सामाजिक कार्यों के ऑनलाईन काउंसिलिंग ( मूल्यांकन ) और सत्यापन के पश्चात समस्तीपुर डाक विभाग के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को उक्त दोनों संस्थाओं द्वारा क्रमशः ‘ राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार ‘ तथा इंडियन आइकॉन अवार्ड ‘ प्रदान किया गया । ज्ञात हो कि श्री शैलेश का चयन ‘ हिन्दुस्तान न्यूज़ नेटवर्क ‘ द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘ नेशनल आइकॉन अवार्ड 2023 ‘ के लिए किया जा चुका है और इसी माह 24 अगस्त 2023 को दिल्ली में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा ।


इन उपलब्धियों की जानकारी मिलते ही पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया । बधाई देने वालों में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ० मिथिलेश कुमार , डॉ० दीपक कुमार सिंह , गौरव कुमार , कुमारी अर्चना , प्रमोद शेखर वर्मा, निशांत कुमार सिंह , रौशन चौधरी , प्रकाश चंद्र सिंह , मोती सिंह , अजय सिंह , विनोद राय , अविनाश कुमार , प्रकाश चौधरी , ममता भूरिया , अमरदीप नारायण प्रसाद , अनिल सिन्हा , विनय सिन्हा , अभिषेक कुमार वर्मा , रत्नेश ठाकुर , संतोष झा , रमेश शंकर झा , वंदना झा , संजीव झा , सुजीत चौधरी , रिज़वान खान , विजय कुमार सिंह , अजीत कुमार ठाकुर समेत दर्जनों लोग शामिल थें

Related Articles

Back to top button