पत्रकार विमल के हत्यारे को फांसी देने की मांग
पत्रकार विमल के हत्यारे को फांसी देने की मांग
जे टी न्यूज

सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में आयोजित शोक सभा में अररिया जिले के एक दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव के हत्यारे को रालोजपा नेताओं ने स्पीडी ट्रायल चलकर फांसी की सजा देने की मांग राज्य सरकार से की है। शोकसभा में पत्रकार विमल की हत्या को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए दुख व्यक्त किया गया। मौके पर मौजूद मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान ने अररिया जिले के पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड को वहां के पुलिस के लिए चुनौती बताया है और घोर निंदा किया। दिवंगत पत्रकार विमल की आत्मा की शांति व शोक संतृप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की गई और दो मिनट का मौन रखा गया।

दु:ख व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अधिवक्ता, वरीय उपाध्यक्ष रामबचन सिंह अधिवक्ता, नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार रवि, महिला सेल के वरीय उपाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी संतोषी देवी सहित कई पार्टी जनों ने दुःख व्यक्त किया है और पत्रकार की हत्या को लोकतंत्र की हत्या बताया है। शोक सभा की अध्यक्षता सुनील कुमार सिंह अधिवक्ता ने की।



