पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय,वर्धा (महाराष्ट्र) में शोधपत्र प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रण*
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय,वर्धा (महाराष्ट्र) में शोधपत्र प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रण*
कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव ने शुभकामनाओं के साथ कर्तव्यावकाश की स्वीकृति दी
जे टी न्यूज

पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय इंडियन पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन द्वारा 09-10 सितंबर,2023 को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्र में आयोजित 60 वें राष्ट्रीय सम्मेलन सह अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में ” इमरजिंग रोल ऑफ इंडिया इन ब्रिक्स डूयरिंग पोस्ट-कोविड गलोबल पॉलिटिक्स”* विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ” वसुधैव कुटुम्बकम वन अर्थ, वन फेमिली, वन फ्यूचर”* विषय पर आयोजित की जाएगी । विदित हो वर्तमान में भारत ब्रिक्स सम्मेलन का अध्यक्ष भी है और मेजबानी कर रहा है। डॉ राय कोविड काल में ब्रिक्स की भूमिका विषय पर विस्तार से बातों को रखेंगे।
डॉ राय ने बताया कि 08 सितंबर को शाम में पटना से नागपुर होते हुए वर्धा पहुंचेंगे। पुनः 11 सितंबर को नागपुर, दिल्ली होते हुए शाम में पटना पहुंचेंगे। दो दिनों के सम्मेलन में पेपर प्रस्तुत करने के साथ साथ विभिन्न अकादमिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इंडियन पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन के महासचिव प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा (भूतपूर्व कुलपति, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी) ने इस बावत डॉ राय को पेपर प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है। ज्ञातव्य हो डॉ घनश्याम राय इंडियन पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन के 2016-2018 सत्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके हैं। वर्तमान में बिहार समाज विज्ञान सम्मेलन के महासचिव, एशोसिएशन फॉर पॉलिटिकल स्टडीज,बिहार के संयोजक हैं। इंडियन सोसायटी ऑफ गांधियन स्टडीज के पूर्व सचिव रह चुके हैं। इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के आजीवन सदस्य हैं। अबतक 63 शोधपत्र राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुत कर चुके हैं। तीन पुस्तकों के लेखक के साथ साथ 27 शोधपत्र ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। अबतक शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चार राष्ट्रीय और तीन अंतरराष्ट्रीय ‘अर्वाड’ प्राप्त कर चुके हैं। वर्ष 2023 में अबतक दो ग्रीन नेशनल एम्बेसडर अवार्ड’* नई दिल्ली और ‘डॉ राजेंद्र प्रसाद शिक्षा सम्मान’* औरंगाबाद, बिहार में प्राप्त कर चुके हैं।

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव ने डॉ राय द्वारा इंडियन पॉलिटिकल साइंस एशोसिएशन के 60 में राष्ट्रीय सम्मेलन में शोधपत्र प्रस्तुत करने के आमंत्रण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कर्तव्यावकाश की स्वीकृति के साथ साथ शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसतरह के अकादमिक सम्मेलनों में भाग लेने से पूर्णिया विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। देश विदेश के ‘स्कॉलर’ पूर्णिया विश्वविद्यालय को जानेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी, प्राध्यापक एवं अन्य कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।


