अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों पर दमन बंद करे राज्य सरकार और जिला प्रशासन*

अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों पर दमन बंद करे राज्य सरकार और जिला प्रशासन*
जे टी न्यूज

पटना: सीपीआईएम का संगठन पटना महानगर फुटपाथ दुकानदार संघ (सीटू) के बैनर तले आज जीपीओ गोलंबर पुल के नीचे आज धरना दिया गया!
धरना को संबोधित करते सीपीआईएम के जिला सचिव मनोज कुमार ने कहा कि पटना शहर में स्मार्ट सिटी और मेट्रो रेल निर्माण कार्य के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए धक्का मुक्की करते हुए प्रशासन फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ रही है! छोटे – छोटे दुकान चलाने वाले, सब्जी, चूड़ी , जैसे अन्य सामग्री बेच कर जीवन यापन करने वाले गरीबों पर जिला प्रशासन दमन कर रही है! उन्हे वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया जा रहा है! प्रशासन अविलंब दुकान लगाने की व्यवस्था करे ! दमनकारी नीतियों के खिलाफ पटना शहर में गरीबों को एकजुट होने का आह्वान किया!
धरना के उपरांत पटना नगर निगम के संयुक्त आयुक्त से मिलकर स्मार पत्र दिया और उन्होंने उच्च पदाधिकारी से विचार विमर्श कर समस्या हल करने का आश्वासन दिया! धरना को त्रिलोकी पांडे, गणेश गोस्वामी, सुनैना देवी, सरिता पांडे, युगल किशोर राय, संजू देवी, राकेश यादव, अबू कैश, रेखा देवी सहित अन्य मौजूद थे!

Related Articles

Back to top button