उपासना कुमारी फतुहा प्रखण्ड,अनीता देवी नालन्दा और संतोषी कुमारी को पटना का चंड़ी वाहिनी” अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उपासना कुमारी फतुहा प्रखण्ड,अनीता देवी नालन्दा और संतोषी कुमारी को पटना का चंड़ी वाहिनी” अध्यक्ष मनोनीत किया गया

जे टी न्यूज़
,पटना : “चंड़ी वाहिनी” के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति अर्पणा बाला जी के निर्देशानुसार उपासना कुमारी को फतुहा प्रखण्ड (पटना), अनीता देवी को चंड़ी प्रखण्ड (नालन्दा) और संतोषी कुमारी को पटना नगर निगम के वार्ड 66 का “चंड़ी वाहिनी” का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इन्हें अपने-अपने क्षेत्र के लिए समिति गठित करने हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी “चंड़ी वाहिनी” के कार्यालय प्रभारी शाकम्भरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।


