24-25सितंबरके बीच अच्छी बारिश की है संभावना
24-25सितंबरके बीच अच्छी बारिश की है संभावना

जेटी न्यूज/पूसा (समस्तीपुर)
उत्तर बिहार के जिलों में आगामी 20 से 24 सितम्बर के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार विहार के जिलों के आसमान में हल्के से मध्यम से बादल छाये रहने का अनुमान है।24-25 सितंबर तक मध्यम घने बादल छाए रहे सकतें हैं। मानसून सक्रिय होने की संभावना है जिसके कारण 24-25सितंवर के बीच तराई एवं मैदानी इलाकों में अच्छी वर्षा होने का अनुमान है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डाआरपीसीएयू पूसा समस्तीपुर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान तापमान 32से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।इस अबधि में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्य रूप से पूर्वा हवा चलने की संभावना है।सापेक्ष आद्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है।

