राजद दलित प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष साधु पासवान का हुआ स्वागत
राजद दलित प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष साधु पासवान का हुआ स्वागत

जे टी न्यूज, खगड़िया: नारायणपुर स्थित कोशी स्नातक कार्यालय में राजद दलित प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष साधु पासवान का स्वागत व अभिनंदन युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नीतेश कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद पूरे बिहार में दलितों के हित में कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि हम पूरे बिहार में दलितों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक कर रहे हैं ।
डॉ नीतेश कुमार यादव ने कहा कि राजद ही एक ऐसी राजनीति पार्टी है । जिसमें पार्टी संगठन में दलितों को आरक्षण दिया गया है और सभी प्रकोष्ठ मिलकर दलित प्रकोष्ठ को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है ।
इस अवसर पर नवगछिया पुलिस जिला अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार नागर, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुभाष यादव, दलित प्रकोष्ठ के जिला महासचिव भोला दास , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष लालबिहारी शर्मा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार, दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अशोक दास, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव अमरेन्द्र सिंह निषाद,अशोक यादव, अजीत कुमार


