जिला सचिव काo संजय कुमार के मार्गदर्शन में सीपीआईएम खगड़िया की बैठक आयोजित

जिला सचिव काo संजय कुमार के मार्गदर्शन में सीपीआईएम खगड़िया की बैठक आयोजित


जे टी न्यूज, खगड़िया: सीपीआईएम खगड़िया जिला के आलौली एलसी की बैठक जिला सचिव काo संजय कुमार के मार्गदर्शन एवं काo सुरेन्द्र पासवान के अध्यक्षता में रोन में हो रही है।बैठक में एलसी सचिव काo रामविनय सिंह,डीसीएम काo अमर यादव,काo कुन्दन मेहता,एलसीएम नीतीश कुमार,सुरेन्द्र कुमार,रामप्रवेश ठाकुर,रंजित यादव,जुगलक्किसोर राम,कृष्ण कुमार राम,मोo सुल्तान,वीना देवी,सुमित कुमार और राजो यादव भी मौजूद हैं।बैठक में मुख्य रूप से अगामी 8 अक्टूबर 023 को पार्टी के राष्ट्रीय नेता पोलित ब्यूरो सदस्य काo अशोक धवले का खगड़िया के राजकौशल रिजॉर्ट में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आहुत प्रोग्राम को सफल करने को लेकर निर्णय लिया गया।इस सम्मेलन में आलौली से 300 साथियों को शामिल कराने का फैसला लिया गया।

Related Articles

Back to top button