व्यवस्था परिवर्तन के लिए आंदोलन ही विकल्प – मनोज

व्यवस्था परिवर्तन के लिए आंदोलन ही विकल्प – मनोज


जे टी न्यूज़, मधुबनी : भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) विस्फी लोकल कमिटि की बैठक प्रखंड के किसान भवन में आयोजित हुई जिस बैठक बतौर पर्यवेक्षक भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी मधुबनी जिला के सचिव मनोज कुमार यादव मौजूद थे, बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल महतो ने की, बैठक में जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा बगैर संघर्ष, आंदोलन के समाजिक परिर्वतन नहीं हो सकता, व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनता के बुनियादी सवालों पर आंदोलन को गांव -गांव में जिंदा करना होगा , सरकार के घोषणा के मुताबिक प्रत्येक भूमिहीन परिवारों को बासगीत 05 डिसमिल जमीन का पर्चा देने, किसानों को फसल छति का मुआवजा व मजदूरों के नेता कॉमरेड राम नारायण यादव को बिना शर्त रिहाई करने टोला सेवक और तालीम मरकज की बहाली करने की मांग हुई । बैठक में बाबूलाल महतो ने कहा कि किसान मजदूरों और नौजवान के सवाल पर 13 अक्टूबर 23 को विस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर किसान मजदूरों का विशाल प्रदर्शन व सभा आयोजित होगी जिसमें सैकड़ों लोग रहेंगे, बैठक में बिन्दु यादव,रास बिहारी यादव, सीता राम यादव , अरुण कुमार, रनवीर कुमार,हलखोरी महतो, सुमित्रा देवी,पुरनी देवी,फुल कुमारी देवी ने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button