ए आई एस एफ परबत्ता इकाई खगड़िया के द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च जे टी न्यूज, खगड़िया:
ए आई एस एफ परबत्ता इकाई खगड़िया के द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च
जे टी न्यूज, खगड़िया:

प्रतिरोध मार्च अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा के नेतृत्व में परबत्ता के तोड़न द्वारा से लेकर थाना चौक तक निकली गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार पत्रकारों के ऊपर किए जा रहे हैं दमनात्मक करवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
परबत्ता थाना चौक के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया और राज्य परिषद सदस्य सबीना खातून की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए खगड़िया जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि न्यूज क्लिक के पत्रकारों के ऊपर पुलिसिया दमन की निंदा करता हूं! जो भी पत्रकार सरकार के आंख में आंख डाल करके सवाल करती है उसके खिलाफ मौजूदा सरकार डर पैदा करने के लिए तरह तरह के करतब दिखाने लगता है। एक बात याद रखिएगा माननीय प्रधानमंत्री जी तानाशाह जब डरता है तब वह डर की खेती करना चाहता है लेकिन उस से उसको कुछ हासिल नहीं होता है क्योंकि तब तक लोग समझ चुके होते हैं कि तानाशाह के डर की हैसियत क्या है। इसलिए सरकार पत्रकारों को डराना बंद करें और पत्रकारों के ऊपर हुए फर्जी केस को वापस ले।
जिला सह सचिव चार्ली आर्या ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किस प्रकार देश के कुछ राष्ट्रीय मीडिया चैनलों अखबारों को हाईजेक करके इस देश की भोली भाली मासूम जनता का ब्रेनवॉश करने का काम कर रहा है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। एक दिन इसका खामियां जा इस सरकार को ही भुगतना पड़ेगा।
मौके पर वरुण, प्रीतम, मुकुंद, गुड़िया खातून, अखिलेश, अमृत, सन्नी सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे ।

