कुख्यात अपराधी मो अरमान हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी मो अरमान हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिला एवं अन्तर जिला – अन्तर्गत चोरी,लूट,डकैती, हत्या जैसे गंभीर दर्जनों कांडो के वांछित एवं जिले के टॉप-20 में शामिल कुख्यात अपराधी मो अरमान को हरियाणा के फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार।

गंभीर कांडों का उदभेदन:-
समस्तीपुर जिला अन्तर्गत दक्षिण ग्रामीण बैंक शाखा चाँद चौर उजियारपुर शाखा हरपुर

एलॉथ मुसरीघरारी एवं शाखा महमदा पूसा में हुये लूट की घटना का मुख्य सरगना
खानपुर स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड नगर थाना अन्तर्गत जर्दा व्यवसायी के साथ लूट-पाट एवं गोली कांड की घटना
सराय (वैशाली) थाना अन्तर्गत हुये चीनी व्यापारी के साथ हुये 13,00,000/- लाख की लूट की घटना एन०एच० बंगरा थाना अन्तर्गत हुये दो बाईक लूट की घटना वारिसनगर थाना अन्तर्गत गोली मारकर समूह लूट की घटना सकरा (मुजफ्फरपुर थाना अन्तर्गत बाईक लूट की घटना

घटना का विवरण :- वर्ष 2023 में विगत मार्च महीने में उजियारपुर, मुसरीघरारी एवं पूसा थाना अन्तर्गत तीन दक्षिण ग्रामीण बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। काड़ की गंभीरता को देखते हुये लूट की घटना का सफल उदभेदन, अपराधियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गये रूपये की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, समस्तीपुर के निर्देशन में चार एस०आई०टी० का गठन किया गया था।
उपरोक्त तीनों बैंक लूट कांडों का पूर्व में उदभेदन करते हुये घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मी क्रमशः 01. मो0 जावेद उर्फ नियाज 02. सुधांशु कुमार उर्फ विक्की एवं 03. रामबाबू उर्फ संजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा लूटी गयी 20.23,000 /- रूपये की भी बरामदगी की गयी थी।
उपरोक्त तीनों लूट की घटनाओं का मास्टर माइंड एवं मुख्य अपराधकर्मी मो० अरमान घटना के समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु एस०आई०टी० लगातार प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में विशेष टीम को तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर सूचना मिली की कुख्यात अपराधी मो० अरमान, पे० मो0 इकबाल,

 

सा०- कसबे आहार, थाना- ताजपुर, जिला- समस्तीपुर हरियाणा के फरीदाबाद जिला अन्तर्गत मुजेसर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है और ऐशो आराम की जिंदगी व्यतित कर रहा है इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के निर्देश पर विशेष टीम के द्वारा फरार कुख्यात अपराधी मो० अरमान को हरियाणा के फरीदाबाद जिला अन्तर्गत मुजेसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उक्त अपराधी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछ-ताछ किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता एवं अपराधिक इतिहास:- 01. मो0 अरमान, पे०-मो० इकबाल, सा०-करावेआहार, थाना-ताजपुर, जिला- समस्तीपुर।

• ताजपुर थाना कांड सं0-587/ 22, दिनांक 04.12.2022, धारा 457/380 भादवि.
• उजियारपुर थाना कांड सं0-60/23, दिनांक-0103.2023 धारा-392 मा0 द0वि0।
• पूसा थाना कांड सं0-31/ 23. दिनांक 24.03.2023 धारा-382 मा0द0वि0 • मुसरीघरारी थाना कांड सं0-41/23, दिनांक- 15.03.2023, धारा-392 मा0द0वि0।
• बंगरा थाना कांड सं0-155/22, दिनांक 07.12.2022 धारा-392 भा0द0वि0 • बंगरा थाना कांड सं0-07/23, दिनांक 09.012023 धारा-392 मा0वि0।
•बंगारा थाना कांड सं0-121/22, दिनांक-20.09.2022 धारा-392 भा0द0वि0
• सराय (वैशाली) माना कांड सं0-318/22, दिनांक- 10.10.2022, धारा-394 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट • नगर थाना कांड सं0-308/22, दिनांक-11.11.2022, चारा-394 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स
एक्ट • वारिसनगर थाना कांड सं0-409/22, दिनांक-15.12.22 धारा-392 भा० द०वि० एवं 27
आर्म्स एक्ट • खानपुर थाना कांड सं0-223 / 22, दिनांक 27.082022 धारा 307/302 / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
• सकरा (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0-14/23, दिनांक-08.01.2023, धारा-392 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट

> छापेमारी दल में शामिल सदस्य-
01. पु०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा प्रभारी।
02. पु०नि० पंकज कुमार, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी थाना
03. पु०नि० अनिल कुमार, थानाध्यक्ष उजियारपुर थाना । 04. परि०पु०अ०नि० अमित कुमार, मुसरीघरारी थाना।
05. सि0 / 815 अखिलेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा 06. सिं0/1095 छोटेलाल सिंह, डी०आई०यू० शाखा ।

Related Articles

Back to top button