अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हेतु पंजीयन एव अब्सस्ट्रेक्ट जमा करने की तिथि 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बढ़ाई गई


जे टी न्यूज़, पूर्णिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बताया कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय, नालंदा के द्वारा 04 से 06 नवंबर 2023 को आयोजित गणितीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए पत्र जारी करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी ने सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को अनुरोध किया कि शिक्षकों एवं छात्रों को उक्त सम्मेलन में भाग लेने हेतु प्रेरित करने की कृपा करेंगे। पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी विभागों एवं महाविद्यालयों को सूचित कर दिया गया है। आयोजन सचिव ने बताया कि दुर्गा पुजा के अवकाश के कारण अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हेतु पंजीयन एव अब्सस्ट्रेक्ट जमा करने की तिथि 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाई गई है। इस कांफ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ विजय कुमार एवं अध्यक्ष व कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय प्रो. के. सी. सिन्हा ने बताया कि कान्फ्रेंस का उद्घाटन बिहार के माननीय राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर के कर कमलो द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2023 को किया जाएगा |


इसमें प्रमुख वक्ताओं में पद्मश्री प्रो. आर.बालासुब्रमण्यम,अध्यक्ष इंडियन मैथमेटिकल सोसायटी; प्रो. जगदीश सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक, ए.बी.विश्वविद्यालय नाइजीरिया; प्रो.पियूष चंद्रा, पूर्व प्रोफेसर आईआईटी कानपुर व चीफ एडिटर इंडियन मैथमेटिकल सोसायटी; प्रो. जी.पी. राजा शेखर, आईआईटी खङगपुर व एकेडमिक सचिव इंडियन मैथमेटिकल सोसायटी; प्रो. आरके शर्मा, गणित विभाग आईआईटी दिल्ली; प्रो. संजय कुमार पांडे, विभागाध्यक्ष गणित विभाग आईआईटी वाराणसी; प्रो. अगनीत बनर्जी, सीएमआई, बंगलोर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। शिक्षकों व शोधार्थियों के पंजीकरण,अब्सस्ट्रेक्ट एवं संपूर्ण पेपर हेतु नालंदा खुला विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.noubihar.ac.in पर जमा किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button