रेलवे जमीन पर अतिक्रमण को लेकर रेलवे ने स्थानीय प्रशासन से मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति का किया मांग

रेलवे जमीन पर अतिक्रमण को लेकर रेलवे ने स्थानीय प्रशासन से मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति का किया मांग

जे टी न्यूज़, जयनगर( संटू नायक ) : जयनगर रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर दरभंगा अब्दुश शमद ने एसडीएम से जयनगर में रेलवे जमीन पर अतिक्रमण खाली को लेकर दलबल के साथ मजिस्ट्रेट की मांग किया है। ताकि रेलवे जमीन से अतिक्रमण हटाया जा सके। एईन ने अपने पत्र में कहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शीध्र दलबल व महिला आरक्षी के साथ मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति की मांग किया है। बता दें कि रेलवे द्वारा पिछले पांच महीने में स्टेशन चौक,शहीद चौक,थानाचौक,युनियन टोल,रजिस्ट्री कार्यालय पटनागद्दी चौक,युटाईप से एफसीआई सड़क के उत्तर रेलवे जमीन पर अतिक्रमणकारियो के कब्जे के विरुद्ध तीसरा अंतिम नोटिस दिया गया था। तथा अतिक्रमण खाली को लेकर 25 अगस्त को नागरिक प्रशासन से दलबल के साथ मजिस्ट्रेट की मांग किया गया था। । इधर एसडीएम बीरेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार को संबंधित रेलवे अधिकारी के साथ बैठक है। उसीदिन मजिस्ट्रेट के लिए तिथि निर्धारित किया जाऐगा।

Related Articles

Back to top button